खेलप्रमुख खबरें

IPL: बुमराह ने दिल्ली को किया गुमराह, मुंबई फाइनल में पहुंची

आम मत | दुबई

आईपीएल में बुधवार को पहला क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान श्रेयस अय्यर का यह निर्णय दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा के आउट होने पर सही लगने लगा। दिल्ली इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। क्विंटन डिकॉक (40) और सूर्यकुमार यादव (51) ने दूसरे विकेट ने 62 रन की पार्टनरशिप की। यादव के बाद इशान किशन ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।

वहीं, हार्दिक पांड्या ने महज 14 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाते हुए टीम का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बड़े स्कोर के चलते पहले से ही दबाव में थी। रही सही कसर मुंबई के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने शून्य के स्कोर पर पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्या रहाणे को आउट कर पूरी कर दी। कप्तान अय्यर भी ज्यादा नहीं चल पाए और 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

IPL: बुमराह ने दिल्ली को किया गुमराह, मुंबई फाइनल में पहुंची | Jaspreet Bumrah
IPL: बुमराह ने दिल्ली को किया गुमराह, मुंबई फाइनल में पहुंची 7

दिल्ली की आधी टीम 41 रन पर आउट होकर लौट गई। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस (65) ने एक छोर संभाले रखा और अक्षर पटेल (42) के साथ मिलकर 71 रन की पार्टनरशिप कर दबाव कम करने की कोशिश की। हालांकि, तब दिल्ली के हाथ से मैच निकल चुका था। दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाज रबाडा (नाबाद 15) के साथ मिलकर पटेल ने इज्जत बचाने का काम करते हुए टीम का स्कोर 143 रन पहुंचाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

57 रन की बड़ी जीत के साथ मुंबई ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, दिल्ली के पास फाइनल में जाने के लिए एक और मौका है। उसे दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद और बेंगलुरु के मैच के विजेता से भिड़ना होगा। फाइनल मैच 10 नवंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button